एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) दोनों ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की शेयर आवंटन समिति की बैठक हुई।

बैठक में बैंक की मूल कंपनी एचडीएफसी (HDFC) को 2 रुपये प्रति वाले 3,90,96,817 शेयर 2,174.09 रुपये (2,172.09 रुपये के अधिमूल्य सहित) प्रति की दर से आवंटित किये गये। शेयर आवंटन से बैंक ने कुल 8,500 करोड़ रुपये जुटाये।
इस खबर से दोनों कंपनियों के शेयर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये। बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,176.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,181.60 रुपये पर खुल कर 2,219.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12 बजे के करीब यह 40.45 रुपये या 1.86% की मजबूती के साथ 2,217.15 रुपये पर है। वहीं एचडीएफसी का शेयर आज 1,990.05 के बंद स्तर की तुलना में 2,010.00 रुपये पर खुल कर 2,021.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इस समय यह 29.95 रुपये या 1.50% की मजबूती के साथ 2,020.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)