कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की 100 से अधिक शाखाएँ खोलने की योजना

खबरों के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) चालू वित्त वर्ष में 100 से अधिक शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।

खबर है कि बैंक अपने मौजूदा 1,391 शाखाओं के नेटवर्क को 1,500 तक बढ़ायेगा। कोटक महिंद्रा बैंक दुबई इंटरनेशनल सेंटर में भी एक नयी शाखा खोलने पर काम कर रहा है। इस समय 1,391 शाखाओं के साथ ही बैंक के 2,231 एटीएम भी हैं। इसकी 45% शाखाएँ मेट्रो शहरों, 21% शहरी क्षेत्र और बाकी 34% अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में हैं।
इस खबर के बीच बीएसई में बैंक का शेयर बढ़त के साथ खुला है। 1,244.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 1,257.70 रुपये पर शुरुआत के बाद 9.20 बजे 8.10 रुपये या 0.65% की मजबूती के साथ 1,253.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)