अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को मिला बांग्लादेश से बस आपूर्ति ठेका

देश की दूसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीआरटीसी) से 300 अशोक लेलैंड बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

यह ठेका डबल डेकर बसों के लिए है, जिनसे ढाका की व्यस्त सड़कों पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। अशोक लेलैंड को अगले 8 महीनों में इन बसों की आपूर्ति करनी है। गौरतलब है कि बांग्लादेश अशोक लेलैंड का एक महत्वपूर्ण निर्यात बाजार है और कंपनी का मानना है कि नया ठेका मिलने से इसकी वहाँ स्थिति और मजबूत होगी।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 126.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 129.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.10 रुपये या 1.67% की बढ़ोतरी के साथ 128.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)