बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ल्युपिन (Lupin) के शेयर में बढ़त

12 बजे के आस-पास सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट के बावजूद ल्युपिन (Lupin) का हरे निशान में है।

प्रमुख दवा कंपनी ने डॉ. कमल के. शर्मा को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वे 1 अक्टूबर से एक साल के लिए ल्युपिन के सलाहकार रहेंगे। इस दौरान गैर-कार्यकारी क्षमता के साथ वे ल्युपिन में निदेशक समूह के उपाध्यक्ष भी बने रहेंगे।
गौरतलब है कि डॉ. शर्मा के पास दवा और रसायन उद्योग में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें वे कई क्षेत्रों में वरिष्ठ प्रबंधक पदों पर रहे हैं। वे ल्युपिन से भी 30 से ज्यादा सालों से जुड़े हैं।
966.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले ल्युपिन का शेयर 964.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 977.95 रुपये और निचला स्तर 954.25 रुपये रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.15 रुपये या 0.22% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 968.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)