72 शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स में थोड़ी मजबूती आयी, मगर पौने 10 बजे तक यह फिर से लाल निशान में पहुँच गया। इसके बाद प्रमुख सूचकांक में उठापटक जारी है। दोपहर 1.40 बजे यह 32.35 अंक या 0.09% की हल्की गिरावट के साथ 37,553.16 पर है।
बीएसई में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज 72 शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का शिखर छुआ है। इन शेयरों में गैलेंट मेटल, मैकर्स लैब्स, यूनिवर्सल केबल्स, ग्लोबस स्पिरिट्स, वसुंधरा रसायंस, एसपीएल इंडस्ट्रीज, आशी इन्फोटेक, पौशाक, आरएमजी अलॉय, डेल्टा मैगनेट्स, संगल पेपर्स, रेगालिया रियल्टी, खेतान इलेक्ट्रिक और इन्फीबीम एवेन्यूज शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)