PSU Sector Outlook: आगामी वर्ष पीएसयू सेक्टर कैसा करेगा परफॉर्म ?

Expert Nilesh Shah: मेरा मानना है कि शेयर बाजार मंदिर की तरह है, जहाँ निवेशकों को इन चीजों का प्रसाद मिलता है। इस नजरिये से देखें तो शेयर बाजार में निवेशक डिविडेंड, बोनस शेयर या प्रतिफल पाने के इरादे से जाता है।

ऐसे में निवेशकों को अच्छे शेयरों का चुनाव करना चाहिए, घाटे वाली कंपनी के शेयरों में पैसा नहीं लगाना चाहिए। हमें ऐसे स्टॉक में करेक्शन देखने को मिल रहा है, जिनके भाव अपने मूल्यांकन से बहुत आगे भाग गये थे।

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)