टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फिलिपींस में उतारे कई वाहन

टाटा मोटर्स (Tata Motors) दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलिपींस में एक साथ कई कमर्शियल वाहन पेश किये हैं।

कंपनी ने विस्तार रणनीति के तहत फिलिपींस की पिलिपिनास ताज ऑटोग्रुप के साथ वितरण समझौता किया है। कंपनी द्वारा पेश किये वाहनों में ट्रैक्टर, ट्रेलरों और टिपरर्स की टाटा प्रिमा रेंज, एलपीटी श्रेणी में हल्के, मध्यम और भारी ट्रकों, एसएफसी 407 और मिनी ट्रकों की श्रेणी में ऐस और सुपर ऐस शामिल हैं।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 456.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 457.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 458.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह शेयर 0.95 रुपये या 0.21% की कमजोरी के साथ 455.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2017)