विदेशी निवेशक नहीं खरीद सकेंगे कैपिटल फर्स्ट (Capital First) में शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी निवेशकों के गैर-बैंकिंग वित्त फर्म कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयरों की खरीदारी पर रोक लगा दी है।

आरबीआई ने कैपिटल फर्स्ट की चुकता शेयर पूँजी में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) / विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) द्वारा अधिकतम 24% हिस्सेदारी खरीदने की सीमा पार करने के बाद यह पाबंदी लगायी है। 30 जून को कैपिटल फर्स्ट की चुकत शेयर पूँजी में 25.69% हिस्सेदारी विदेशकी निवेशकों की है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 766.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 766.40 रुपये पर खुला और 777.90 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 767.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)