रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) करेगी सहायक कंपनी की स्थापना

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन (Rural Electrification) के निदेशक मंडल ने एक परियोजना विशिष्ट विशेष उद्देश्य माध्यम के रूप में आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स (REC Transmission Projects) की सहायक कंपनी शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन की सहायक कंपनी है। इसकी नयी सहायक कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन की भी सहायक इकाई होगी। नयी कंपनी के जरिये 2x660 मेगावाट की जवाहरपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट से विद्युत की निकासी के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क और ट्रांसमिशन लाइन सहित फिरोजाबाद में 400 केवी सबस्टेशन का निर्माण किया जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेयर 0.20 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 110.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 189.00 रुपये और निचला स्तर 107.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)