सन फार्मा (Sun Pharma) को इन्फ्यूजेम इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इन्फ्यूजेम इंजेक्शन के लिए मंजूरी दे दी है।

इसका इस्तेमाल रेडी-टू-एडमिनिस्टर (आरटीए) बैग में अंत:शिराभ (intravenous) के लिए किया जायेगा। जून 2018 में ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) मिलने के बाद यह सन फार्मा के हलोल संयंत्र का पहला उत्पाद है, जिसे यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है।
दूसरी तरफ आज सन फार्मा के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीएसई में दवा कंपनी का शेयर 548.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 555.00 रुपये पर खुल कर साढ़े 11 बजे के करीब 559.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 550.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)