मुनाफे में 30% बढ़त के बावजूद 8% से अधिक टूटा माइंडट्री (Mindtree) का शेयर

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) के मुनाफे में 30% वृद्धि दर्ज की गयी।

कंपनी ने 121.7 करोड़ रुपये की तुलना में 158.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। लाभ में बढ़ोतरी इसकी कुल आमदनी में बढ़त के कारण हुई। साल दर साल आधार पर माइंडट्री की कुल तिमाही आमदनी 1,354 करोड़ रुपये से 23.06% बढ़ कर 1,667.4 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में बढ़ोतरी से आईटी सेवा प्रदाता कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 7.23 रुपये से 33.06% अधिक 9.62 रुपये हो गयी।
हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफे में गिरावट से कंपनी का एबिट 3.1% घट कर 191 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 1.82% कम 11.6% पर रहा। वहीं डॉलर में देखें तो वार्षिक आधार पर माइंडट्री की शुद्ध आमदनी 20.7% की बढ़त के साथ 24.15 करोड़ डॉलर और शुद्ध लाभ 23.5% अधिक 2.33 करोड़ डॉलर रहा। मगर ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की आमदनी (डॉलर में) 6.8% और मुनाफा 17.2% घट गया।
अप्रैल-जून तिमाही में 1 करोड़ डॉलर वाले माइंडट्री के ग्राहकों की संख्या 2 बढ़ कर 19 और 50 लाख डॉलर वाले ग्राहकों की तादाद 1 बढ़ कर 39 हो गयी।
शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद माइंडट्री के शेयर में कमजोरी आयी है। 1,062.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले माइंडट्री का शेयर आज बीएसई में 1,058.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसमें और भी गिरावट आयी है। 10 बजे के करीब यह 86.05 रुपये या 8.10% की कमजोरी के साथ 976.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)