जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) दोगुनी करेगी डोल्वी इकाई की क्षमता

खबरों के अनुसार स्टील उत्पादन कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) महाराष्ट्र में स्थित अपनी डोल्वी इकाई की क्षमता दोगुनी करेगी।

कंपनी ने 2019 के अंत तक 15,000 करोड़ रुपये की लागत से इस इकाई की क्षमता 1 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना बनायी है। हाल ही में कंपनी ने डोल्वी इकाई की क्षमता 30 लाख टन से बढ़ा कर 50 लाख टन प्रति वर्ष की है। गौरतलब है कि 2010 में जेएसडब्ल्यू स्टील ने कर्ज में दबी इस्पात स्टील से 2,157 करोड़ रुपये में डॉल्वी संयंत्र खरीदा था।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर दिख रहा है। बीएसई में पिछले बंद स्तर के मुकाबले जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर आज सपाट 296.70 रुपये पर ही खुला। लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद करीब पौने 10 इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। 10.35 बजे के करीब यह 7.60 रुपये या 2.56% की बढ़ोतरी के साथ 304.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)