NBCC (India) Share: इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह
कमलेश लक्ष्कार : एनबीसीसी इंडिया (NBCC (India)) के 500 शेयर 39 रुपये के भाव पर एक साल से खरीद रखे हैं। एक बार ये 44 रुपये तक गया, लेकिन फिर 31 से 39 के दायरे में घूम रहा है। इसमें क्या करना चाहिए, इसमें एक-दो साल में तेजी आयेगी या नहीं?