शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यस बैंक (Yes Bank) को 405.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें - एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने यस बैंक (Yes Bank) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 405.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 24% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में यस बैंक की प्रति शेयर बुक वैल्यू (BVPS) 3.12 रुपये होगी, जिस पर 129.84 रुपये के पीबी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 405 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
देश के पाँचवे सबसे बड़े निजी बैंक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह अपने उपभोक्ताओं को व्यापक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है। बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिसंबर 2017 में समाप्त हुई तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक का कुल व्यापार 38% की बढ़त के साथ 3,43,246 करोड़ रुपये, जमा 30% अधिक 1,71,731 करोड़ रुपये और एडवांस राशि 46% बढ़ कर 1,71,515 करोड़ रुपये रही। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर में बैंक की बैलेंस शीट पहली बार 2.5 लाख करोड़ रुपये और एडवांस 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुँच गये। वहीं बैंक को बेहतर होते वर्तमान और बचत खाते (सीएएसए) अनुपात और जैविक प्राथमिकता क्षेत्र ऋण उत्पादन से निर्धारित लक्ष्य वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति से पहले ही मार्जिन के 4% पहुँचने की उम्मीद है। यस बैंक की सीएएसए जमा 48% की वृद्धि दर से बढ़ते हुए दिसंबर 2017 की समाप्ति पर 65,289 करोड़ रुपये हो गयी। इसी दौरान गैर कॉर्पोरेट बैंकिंग ऋण का हिस्सा 32.3% हो गया, जिसे बैंक ने 2019-20 तक 40% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर में यस बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 43.3% से बेहतर होकर 46.4% हो गया, जिसके जून 2018 तक बैंक को 60% हो जाने की उम्मीद है, जिससे इसे चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एनपीए के और निदान की उम्मीद है। एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 2017 की ही अंतिम तिमाही में इसने 10 नयी शाखाओं के साथ अपनी कुल शाखाओं की संख्या 1,050 तक बढ़ा ली। हालाँकि एटीएम 1,823 से घट कर 1,724 और कर्मचारियों की संख्या 20932 से कम होकर 19,726 रह गयी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"