शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिछले कारोबारी सप्ताह में लुढ़के ये शेयर

पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कोई खास बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स 73 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 39,067 और निफ्टी 1.90 अंक या 0.02% की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 11,754 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 2.07% तक लुढ़के।
पर कुछ शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। पिछले सप्ताह में सर्वाधिक कमजोरी कलरचिप्स न्यू मीडिया (Colorchips New Media) में 23.30% की कमजोरी आयी। साथ ही एलायड डिजिटल (Allied Digital) में 19.83%, गोल्डन गोयनका (Golden Goenka) में 19.54%, दीक्षा ग्रीन्स (Diksha Greens) में 19.29%, एसआर इंडस्ट्रीज (S R Industries) में 19.25% की कमजोरी देखने को मिली।
साथ ही ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीज (Onward Technologies) में 19.04%, प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) में 18.60%, कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) में 18.48%, बिल एनर्जी (Bil Energy) में 18.39%, ऑस्कर इन्वेस्टमेंट्स (Oscar Investment) में 18.34%, तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स (Tarapur Transformers) में 18.24%, राशि रिफ्रैक्ट्रीज (Raasi Refractories) में 18.18% और ग्लोब कमर्शियल्स (Globe Commercials) में 18.00% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"