शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनएसई (NSE) पर 37 शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

आज प्रमुख स्टॉक एनएसई (NSE) पर करीब 37 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसक गये।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के ऊपर तक चढ़ा। मगर फिर बाजार में बिकवाली देखी गयी, जिससे दोनों सूचकांक अपने-अपने ऊपरी स्तरों से नीचे आ गये।
इसी बीच 37 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ। इन शेयरों में ब्लू कोस्ट होटल्स (Blue Coast Hotels), द बाइक हॉस्पिटेलिटी (The Byke Hospitality), डीसीएम (DCM), एसडी एल्यूमीनियम (Ess Dee Aluminium), आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings), जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences), कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज (Keynote Financial Services), खेतान इलेक्ट्रिकल्स (Khaitan Electricals) और मनपसंज बेवरेजेज (Manpasand Beverages) शामिल हैं।
दोपहर सवा 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 81.68 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 39,750.29 और निफ्टी 49.95 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 11,904.95 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"