शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सोमवार को बाजार खुलते ही नया रिकॉर्ड, मगर उसके बाद गिरावट

बाजार में नये हफ्ते की शुरुआत कुछ मजबूती के साथ हुई। बाजार खुलने के मिनटों के अंदर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने अपने नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिये।

सेंसेक्स ने आज सुबह-सुबह 42,274 तक का ऊपरी स्तर देखा, जो इसका नया रिकॉर्ड स्तर है। इसी तरह निफ्टी भी 12,415 के नये उच्चतम स्तर तक चढ़ा। मगर इसके बाद बाजार अपनी बढ़त गँवा कर ऊपरी स्तरों से कुछ नीचे फिसला है। सुबह करीब 9.50 बजे निफ्टी 15 अंक की गिरावट के साथ 12,337 पर है। वहीं सेंसेक्स इस समय 38 अंक नीचे 41,907 पर है।
सुबह के इस कारोबार में सेंसेक्स में सबसे तेजी दिखाने वाले शेयरों में पावरग्रिड, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के नाम प्रमुख हैं। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और रिलायंस सबसे कमजोर चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"