शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। खास बात यह रही कि निफ्टी 17500 के ऊपर ही बंद हुआ।


सेंसेक्स (Sensex) 143 अंक या 0.24% गिरकर 58,644 निफ्टी 50 (Nifty 50) 44 अंक या 0.25% गिर कर 17,516 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 220 अंक या 0.57% गिर कर 38789 पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 58,446 के निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी के बाद 58,644 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 17,462 के निचले स्तर से करीब 55 अंकों की रिकवरी के बाद 17,516 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 38,562 के निचले स्तर से करीब 225 अंकों की रिकवरी के बाद 38789 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.25%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.97%, एमएंडएम 1.92% और एनटीपीसी 1.79% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.45%, ओएनजीसी (ONGC) 1.28%, सन फार्मा 1.12% और एशियन पेंट 1% मजबूती के साथ बंद हुए।
बेहतर परिणाम के बल पर टोरेंट पावर 7.50%, सुमिटोमो केमिकल 6.06% मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों के कारण वेंकीज में 8.78% गिरावट देखी गई। गिरावट भरे बाजार में आज मेटल इंडेक्स में तेजी देखी गई। हिंदुस्तान कॉपर 6.46%, वेदांता 3.20% और नाल्को 0.90% मजबूती के पास बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली। गोदरेज प्रॉपर्टीज 9.65%, प्रेस्टिज एस्टेट 4.32%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.75% और डीएलएफ (DLF) 0.93% गिर कर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में पिछले 2 दिनों से हो रही खरीदारी पर विराम लगता दिखा और बैंक ऑफ बड़ौदा 2.74%,पीएनबी 2.58% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा निजी बैंकों में आरबीएल बैंक 2.54% और फेडरल बैंक 2.08% गिर कर बंद हुए।
ऑटो शेयरों की रफ्तार भी आज धीमी रही। टाटा मोटर्स डीवीआर 1.94% और हीरो मोटोकॉर्प 2.15%, एमएंडएम 1.69% और आयशर मोटर्स 1.48% नुकसान के साथ बंद हुए। एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डाबर 2.26%, मैरिको 1.85% और इमामी 0.77% मजबूती के साथ बंद हुए। ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
जहां तक इस हफ्ते मुख्य सूचकांकों के प्रदर्शन का सवाल है तो निफ्टी 2.4% चढ़ा, वहीं सेंसेक्स इस हफ्ते 2.5% बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक इस हफ्ते 2.9% मजबूत बंद हुआ। IT शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। सुस्त ग्लोबल संकेत और कमजोर नतीजों से बाजार पर दबाव दिखा। जहां तक इस हफ्ते सेक्टर के प्रदर्शन का सवाल है तो निफ्टी आईटी 3.6%, निफ्टी फार्मा 4.6%, निफ्टी मेटल 6.6% निफ्टी एफएमसीजी 3.6% तेजी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"