शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मासिक निपटान के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 311, निफ्टी 82 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में तीन दिनं से चली आ रही गिरावट थमती दिखी।

 डाओ जोंस पर 250 अंकों की रेंज में कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिर में डाओ जोंस 60 अंक चढ़ कर बंद हुआ। नैस्डैक 0.4% ऊपर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) की भी आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेतों के कारण भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि मासिक निपटान के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव का कारोबार देखा गया। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली होने से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,666 का निचला स्तर जबकि 59,484 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,487 का निचला स्तर जबकि 17,726 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,804 का निचला स्तर जबकि 39,472 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.53% या 311 अंक गिर कर 58,775 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.47% या 82 अंक गिर कर 17,522 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.22% या 88 अंक गिर कर 38,951 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 35 अंक संभला। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 108 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी देखने को मिली।निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.81%, पावर ग्रिड 1.37%, इंफोसिस 1.26% और सिप्ला 1.12% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में हिंदुजा ग्लोबल 3.97%, कोरोमंडल इंटरनेशनल 4.60% और बोरोसिल रिन्युएबल 3.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं निप्पॉन लाइफ इंडिया के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में आखिरी दिन होने से शेयर पर दबाव देखा गया और 3.15% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आरबीएल बैंक 5.13%, अबन ऑफशोर 19.98%, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज 9.96% और 247 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने से पीएसपी प्रोजेक्ट्स में 3.06% तक की तेजी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 1.71%, डिवीज लैब 1.12%, ग्रासिम 0.78% और आयशर मोटर्स 0.89% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.86%, आईडीबीआई (IDBI) बैंक 7.36%, एलएंडटी फाइनेंस 7.07% और सिटी यूनियन बैंक 6.43% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन 25 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"