फ्रांस की आरऐंडडी कंपनी में 80% हिस्सा खरीदेगी जुबिलेंट फार्मोवा की सब्सिडियरी
दवा कंपनी जुबिलेंट फार्मोवा की सब्सिडियरी फ्रांस की कंपनी में आरऐंडडी (R&D) सेंटर में हिस्से का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण Pierre Fabre के आरऐंडडी में किया जाएगा। यह अधिग्रहण करीब 80% के करीब है। आपको बता दें कि जुबिलेंट फार्मोवा की सब्सिडियरी कंपनी जुबिलेंट बायोसिस है।