लंबी अवधि में अच्छे नतीजे दे सकता है होटल क्षेत्र: सेंट्रम
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि हालांकि मध्यम अवधि के निवेश के लिहाज से होटल क्षेत्र चुनौतियों भरा है, लेकिन लंबी अवधि में यह अच्छे नतीजे दे सकता है।
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि हालांकि मध्यम अवधि के निवेश के लिहाज से होटल क्षेत्र चुनौतियों भरा है, लेकिन लंबी अवधि में यह अच्छे नतीजे दे सकता है।
हालांकि गुरुवार को यूरोप और अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही, लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में तेजी का सिलसिला जारी रहा, हालांकि इसमें 0.84% की मामूली बढ़त दर्ज हुई। सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 1.65% की मजबूती रही, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 2.49% की बढ़त दर्ज की गयी।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संभावित कटौती की खबरों के बीच शेयर बाजारों में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। बीएसई में दोपहर 1.35 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 6.1%, भारत पेट्रोलियम में 4.1% और इंडियन ऑयल में 4.9% की कमजोरी देखी गयी। इस साल जुलाई महीने के मध्य में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गयी थी।
अरबिंदो फार्मा को अपनी दो जेनेरिक दवाओं के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से अस्थायी स्वीकृति मिल गयी है। इसके साथ ही अब अरबिंदो फार्मा की कुल 85 दवाओं को अमेरिकी एफडीए की स्वीकृति हासिल हो चुकी है। इनमें से 61 दवाओं को अंतिम स्वीकृति और 24 दवाओं को अस्थायी स्वीकृति मिली है। अरबिंदो फार्मा का शेयर भाव आज बीएसई में 113.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 11.20 बजे 3.7% की बढ़त के साथ 112.50 रुपये पर था।
2.24: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ गयी है और सेंसेक्स 9,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया है। इस समय यह 256 अंक नीचे 8,974 पर है, जबकि निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ 2,714 पर है। बीएसई स्मॉलकैप लगभग सपाट है। सीएनएक्स मिडकैप में 1% से अधिक कमजोरी है। बीएसई ऑटो सूचकांक को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में गिरावट है। आईटी सूचकांक में 4% से अधिक गिरावट है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल-गैस, धातु और टीईसीके सूचकांकों में 3% से अधिक कमजोरी है।
सेबी ने कल कई फैसले सामने रखे। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियाँ मिलीं आईपीओ और म्यूचुअल फंड वाली खबरों को। लेकिन मेरे ख्याल से कल सेबी का सबसे बड़ा फैसला खुद उसके अपने कामकाज के बारे में था। आईपीओ और म्यूचुअल फंड से जुड़े फैसले महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ऐसे नहीं जो इतिहास के पन्नों में शामिल होंगे। लेकिन भारत के वित्तीय बाजारों का इतिहास लिखते समय इस बात को जरूर याद किया जायेगा कि कब सेबी ने खुद अपने कामकाज को सारी जनता के सामने खोलने का फैसला किया।
आज भारतीय शेयर बाजारों का रुख सकारात्मक रहने की संभावनाएँ अधिक हैं। टाटा स्टील की अगुवाई में धातु क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। निफ्टी के लिए नीचे 2,650 के स्तर पर समर्थन दिख रहा है, जबकि ऊपर की ओर 2,850-2,875 के स्तर पर इसके लिए बाधा है।
भले ही अमेरिकी शेयर बाजारों ने बुधवार को जारी खराब आंकड़ों से पार पा लिया हो, लेकिन शुक्रवार को श्रम विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले रोजगार से संबंधित रिपोर्ट से ठीक पहले गुरुवार को निवेशकों का धैर्य जवाब दे गया। अमेरिका की तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों के अध्यक्षों की विधि-निर्माताओं से हुई मुलाकात के परिणाम से भी बाजार को निराशा हाथ लगी। फलस्वरूप दिन भर के कारोबार के बाद डॉव जोंस 2.5% की गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक खबरों के कारण एक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 483 अंक यानी 5.51% की बढ़त के साथ 9,230 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 132 अंक यानी 4.95% की तेजी के साथ 2788 पर बंद हुआ। भारत सरकार की ओर से राहत पैकेज देने पर विचार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की खबरों ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया। महंगाई दर में फिर से कमी आने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं। आज बाजार महंगाई दर 22 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 8.84% से घट कर 8.4% पर आ गयी।
आज सुबह भारतीय बाजार एक हद सपाट ही खुला था, लेकिन इन सकारात्मक खबरों के बीच यह धीरे-धीरे लगातार मजबूत होता रहा और दिन के सबसे ऊँचे स्तर के आसपास ही बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रियल्टी, धातु, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस, पावर और बैंकिंग क्षेत्रों का रहा। बीएसई में इन सभी क्षेत्रों के सूचकांक 5-12% तक की उछाल के साथ बंद हुए। बाजार के दिग्गज शेयर रिलायंस में 8.40% उछाल ने भी बाजार को अच्छी मजबूती दी।
मेतास इन्फ्रा लिमिटेड को ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य हेतु 222.25 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। इस खबर के बावजूद मेतास इन्फ्रा के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। कंपनी के शेयर बीएसई में 3.16 बजे 4.7% की कमी के साथ 488.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
बुधवार के कारोबार में यूरोप और अमेरिका के शेयर बाजारों में दर्ज मजबूती के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान के निक्केई सूचकांक में 1% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 0.58% की कमजोरी रही।
महंगाई दर में गिरावट का रुख बना हुआ है। 22 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 8.4% पर आ गयी है। 15 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते यह दर 8.84% थी।
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में नवंबर महीने में 37% की गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले साल नवंबर के 2,11,600 इकाइयों के मुकाबले कंपनी पिछले महीने 1,31,681 इकाइयां ही बेच सकी है।
बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े क्षेत्र के लिए जल्दी ही आर्थिक पैकेज की घोषणा किये जाने की संभावनाओं के बीच शेयर बाजारों में आज के कारोबार में इस क्षेत्र की कंपनियों में तेजी का रुख दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 12.25 बजे जीएमआर इन्फ्रा में 4.2%, बीएसईएल इन्फ्रा में 2.7% और रिलायंस इन्फ्रा में 1.6% की मजबूती है।
2.13: मजबूत घरेलू और वैश्विक संकेतों के मद्देनजर इस समय भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती बढ़ गयी है। सेंसेक्स ने 9,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया है और इस समय 350 अंकों की बढ़त के साथ 9,097 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 92 अंक ऊपर 2,748 पर है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 8.9% और कैपिटल गुड्स सूचकांक में 5.7% की बढ़त है। तेल-गैस, पावर और बैंकिंग सूचकांक में 4.4% से अधिक तेजी है। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 10.73% और टाटा मोटर्स में 8% की मजबूती है। डीएलएफ में 7.6%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.6%, बीएचईएल में 6.38% और लार्सन एंड टुब्रो में 6.26% की बढ़त है। आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5-6% की तेजी है। एसीसी, रिलायंस इन्फ्रा, एसबीआई और टाटा पावर में 4.4% से अधिक बढ़त है।