तुरंत लाया जाये दूसरा राहत पैकेज: फिक्की
अक्टूबर महीने के नकारात्मक औद्योगिक विकास दर के प्रति फिक्की ने निराशा व्यक्त की है और बेहतर विकास दर बनाये रखने के लिए दूसरा राहत पैकेज तुरंत लाये जाने की सरकार से माँग की है। फिक्की के महासचिव डॉक्टर अमित मित्रा ने कहा है कि हाल ही में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में किये गये सर्वेक्षण से ऐसे नतीजों की ही उम्मीद थी, ऐसी स्थिति में अक्टूबर महीने में औद्योगिक विकास दर में कमी से फिक्की को आश्चर्य नहीं हुआ है।
शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद
भारतीय शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 45 अंक यानी 0.46% की मजबूती के साथ 9,690 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1 अंक की मजबूती के साथ 2,921 पर रहा। हालांकि कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार अपने निचले स्तरों से सँभल गये। एक समय 360 से अधिक अंक गिर चुका सेंसेक्स दोपहर बाद हरे निशान में आ गया।