भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट
2.25: यूरोपीय शेयर बाजारों के गिरावट के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार भी लाल निशान में चले गये हैं। इस समय सेंसेक्स 57 अंकों की गिरावट के साथ 8,846 पर है, जबकि निफ्टी 11 अंक नीचे 2,697 पर चल रहा है। सीएनएक्स मिडकैप में हल्की बढ़त है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 1.76% की मजबूती है, जबकि पावर सूचकांक में 0.63% की बढ़त है। बीएसई तेल-गैस सूचकांक 1.7% नीचे चल रहा है। सत्यम कंप्यूटर्स में 2.94%, भारती एयरटेल में 2.11% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 1.93% की मजबूती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और रैनबैक्सी में 4% से अधिक की गिरावट है।
12.25: भारतीय शेयर बाजारों में अभी भी मजबूती बनी हुई है। इस समय सेंसेक्स 156 अंकों की बढ़त के साथ 9,059 पर है, जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 2,765 पर चल रहा है। सीएनएक्स मिडकैप में 1.39% की बढ़त है। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में बढ़त का रुख है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 3.40% की मजबूती है, जबकि पावर सूचकांक में 3.25% की बढ़त है। ओएनजीसी में 4.92%, रिलायंस इन्फ्रा में 4.76%, एचडीएफसी बैंक में 3.88% और विप्रो में 3.79% की मजबूती है। रैनबैक्सी 4.42% की गिरावट के साथ 213.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
11.04: मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। इस समय सेंसेक्स 158 अंकों की बढ़त के साथ 9,061 पर है, जबकि निफ्टी 53 अंकों की मजबूती के साथ 2,761 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 1.34% की बढ़त है। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक हरे निशान में चल रहे हैं। बीएसई धातु सूचकांक में 3.11% की मजबूती है, जबकि बैंकिंग और पावर सूचकांक में 2.65% की बढ़त है। एचडीएफसी बैंक में 4.62%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.52%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.51%, ओएनजीसी में 4.21% और विप्रो में 4% की मजबूती है।