ITC Ltd Share Latest News: 375 रुपये के निकट खरीदने पर मिलेगा बेहतर आरओआई

अवनींद्र, पटना : मैंने आईटीसी के 100 शेयर 410 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, 2027 तक होल्ड करने का इरादा है। इसमें क्या करें? 

Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक का एफएमसीजी कारोबार जब पूरी तरह से अलग हो जायेगा, तभी इसके मूल्यांकन में भी सुधार आयेगा। 2-2.5 साल के नजरिये से स्टॉक में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसमें तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं है। इस स्टॉक ने जुलाई 2023 से निवेशकों को कोई कमाई नहीं करायी है। अधिकतम कंसोलिडेशन 3 साल का रहता है और इस स्टॉक ने 2 साल का समय काट लिया है। इस लिहज से आपकी चयनित अवधि में इसे ठीक-ठाक प्रदर्शन करना चाहिए। इस स्टॉक 375 रुपये के आसपास खरीदने पर आरओआई अच्छा मिलने की संभावना रहेगी। 

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)