मौजूदा बाजार को देखते हुए भारती एयरटेल शेयरों के निवेशकों को क्या करना चाहिए?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आज टेलीकॉम और डेटा सिर्फ एक कमर्शियल सर्विस नहीं रहे, बल्कि यह नेशनल सिक्योरिटी और स्ट्रेटेजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा बन चुके हैं। भारत के संदर्भ में देखें तो भारती एयरटेल और जियो जैसे बड़े खिलाड़ी लगभग डुओपॉली की स्थिति में हैं। वोडाफोन आइडिया को भले ही बचाने की कोशिशें चल रही हों, लेकिन व्यावहारिक तौर पर बाजार दो मजबूत खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है।

ऐसे में भारती एयरटेल को एक मजबूत डोमेस्टिक प्ले माना जा सकता है। इसका अफ्रीका बिजनेस जरूर है, लेकिन कोर फोकस और कमाई का बड़ा हिस्सा भारत से ही आता है। डेटा सिक्योरिटी के नजरिये से भारती एयरटेल की स्थिति और भी मजबूत लगती है। जिस तरह दुनिया भर में यह चर्चा तेज हुई है कि डेटा देश की सीमाओं से बाहर न जाए, उसने टेलीकॉम कंपनियों को रणनीतिक एसेट बना दिया है। इस एंगल से देखें तो Airtel सिर्फ एक टेलीकॉम स्टॉक नहीं, बल्कि एक स्ट्रेटेजिक प्ले बन चुका है, जो लंबी अवधि में सिस्टमेटिक रिस्क के खिलाफ एक हेज की तरह काम कर सकता है। 

मौजूदा भाव पर सीमित अपसाइड, जोखिम प्रबंधन जरूरी

हालांकि, यहां यह समझना भी जरूरी है कि जब कोई स्टॉक बहुत ज्यादा ऊपर आ चुका होता है, तो करेक्शन का जोखिम हमेशा रहता है। अगर बाजार में बड़ा झटका आता है, तो Airtel जैसे मजबूत स्टॉक में भी करेक्शन आ सकता है। लेकिन फर्क यह है कि इस सेक्टर में आने वाली वोलैटिलिटी को निवेशक अपने फेवर में इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी बड़े डीप करेक्शन को लॉन्ग-टर्म एक्यूमुलेशन का मौका माना जा सकता है। दिक्कत बस यही है कि भारती एयरटेल पिछले कई सालों से बड़ा करेक्शन देने को तैयार ही नहीं दिखा। बहुत से निवेशक 400–500 के स्तरों पर इसे ट्रैक करते रहे, लेकिन स्टॉक ने उन भावों पर दोबारा मौका नहीं दिया। यही वजह है कि मौजूदा ऊंचे स्तरों पर यह स्टॉक निवेश से ज्यादा ट्रेडिंग के नजरिये से देखा जाना चाहिए। अगर कभी नीचे के स्तरों पर मिलता है, तभी यह एक मजबूत लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट का अवसर बन सकता है।


(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)