एफपीओ के शेयरों में कारोबार आरंभ, यस बैंक (Yes Bank) ने छुआ निचला सर्किट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज लगातार छठें दिन यस बैंक (Yes Bank) के शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।

शुक्रवार के बंद भाव 13.65 रुपये के मुकाबले आज सुबह एनएसई पर यस बैंक का शेयर लगभग 10% की गिरावट के साथ 12.30 रुपये पर खुला, जो आज के लिए इसका निचला सर्किट था। आज यह इसी भाव पर बंद भी हुआ। 
गौरतलब है कि यस बैंक के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Follow-on Public Offer) के आवंटित शेयर आज कारोबार के लिए उपलब्ध हो गये। ये शेयर 12 रुपये की कीमत पर जारी किये गये हैं। दरअसल 10 जुलाई को बैंक के इस 15,000 करोड़ रुपये के एफपीओ की घोषणा के बाद से ही इसमें गिरावट का रुख देखा जा रहा है। 9 जुलाई को एनएसई पर यस बैंक का शेयर 26.65 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन उसके बाद से यह अब तक लगभग 54% लुढ़क गया है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2020)