लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 157, निफ्टी 57 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिका में 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 40 अंक फिसलकर बंद हुआ।

 निचले स्तर से डाओ 400 अंक सुधरा। नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) 500 पर भी हल्की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी करीब 80 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में आज दिनभर खरीदारी का मौहाल देखा गया। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,172 का निचला स्तर जबकि 58,579 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,316 का निचला स्तर जबकि 17,429 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,233 का निचला स्तर जबकि 39,608 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.27% या 157 अंक चढ़ कर 58,222 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.33.% या 57 अंक चढ़ कर 17,332 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.44% या 173 अंक चढ़ कर 39,283 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 5%, हिंडाल्को 5%,कोल इंडिया 4.5% और टाटा स्टील 2.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3%, एचयूएल (HUL) 2%, एचडीएफसी (HDFC) 2.02%, इंडसइंड बैंक 1.51% और ब्रिटानिया 1.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) से जी एंटरटेनमेंट-सोनी के मर्जर को शर्तों के साथ मंजूरी के कारण शेयर 4.59% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में जिन शेयरों में खरीदारी रही उनमें जेएस डब्लू एनर्जी 13%, एचईजी (HEG) 11%, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 11% और स्टरलाइट टेक 9% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सरकार की ओर से ईसीएलजीसी (ECLGS) के तहत लोन का दायरा बढ़ाने से स्पाइसजेट के शेयर में करीब 10% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं अमेरिका में क्लास-8 ट्रक बिक्री के रिकॉर्ड स्तर पर जाने से भारत फोर्ज के शेयरों में करीब 8% तक की तेजी देखी गई।परसिस्टेंट सिस्टम 8% और मझगांव डॉक में 7.51% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में गोदरेज कंज्यूमर 4.8%,त्रिवेणी टर्बाइन 4%, शीला फोम 3% और शिल्पा मेडिकेयर में 3% तक की तेजी देखी गई।

(शेयर मंथन 06 अक्टूबर, 2022)