बाजार ने की शानदार वापसी, 312 अंक चढ़ा सेंसेक्स

लगातार दो दिवसीय गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार ने जोरदार वापसी की, जिससे सेंसेक्स 312 अंक मजबूत हुआ।

वहीं निफ्टी भी 11,800 के करीब पहुँच गया। सभी क्षेत्रों में हुई खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। सर्वाधिक मजबूती धातु, ऊर्जा, ऑटो, सरकारी बैंकों, फार्मा, इन्फ्रा और एफएमसीजी शेयरों में आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,122.96 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह सपाट 39,131.94 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,490.64 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 311.98 अंक या 0.80% की मजबूती के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,699.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,681.00 पर खुल कर 96.80 अंक या 0.83% की मजबूती के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,814.40 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 23 शेयरों में बढ़ोतरी और 08 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.63%, एनटीपीसी में 2.51%, ऐक्सिस बैंक में 2.49%, टाटा स्टील में 2.36%, पावर ग्रिड में 1.31% और वेदांत में 1.10% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 1.70%, एशियन पेंट्स में 0.96%, इंडसइंड बैंक में 0.73%, टेक महिंद्रा में 0.60%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.42% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.41% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,252 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,270 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.66% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.32% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.69% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.64% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)