बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता दिखा।

 

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता दिखा।
डाओ जोन्स में 270 अंकों की गिरावट देखी गई तो वहीं नैस्डैक 0.7% गिरकर बंद हुआ। सुबह 6:30 बजे एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि वीकली एक्सपायरी या साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। पिछले चार दिनों से बाजार में चली आ रही गिरावट का दौर थमता दिखा और बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। वीकली एक्सयापरी के अलावा डाओ फ्यूचर्स में तेजी से भी बाजार को सहारा मिलता दिखा। सेंसेक्स (Sensex) 428 अंक या 0.78% चढ़ कर 55,320, निफ्टी 50 (Nifty 50) 122 अंक या 0.74% चढ़ कर 16,478 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 139 अंक या 0.40% चढ़ कर 35,085 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 16,244 का निचला स्तर जबकि 16,493 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 54,507 का निचला स्तर तो 55,367 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 34,659 का निचला स्तर तो 35,149 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 230 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 800 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 225 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.74%, बीपीसीएल (BPCL) 2.76%, डॉ रेड्डीज 2.95% और एसबीआई लाइफ 2.43% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में कैम्स (CAMS) 5.71%, कॉनकॉर 5.53% और सफायर फूड्स 4.88% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पीएनबी हाउसिंग में कल की तेजी के बाद आज भी शेयर 15.14% तक चढ़ कर बंद हुआ। कच्चे तेल में तेजी के कारण ऑयल इंडिया में 6.16% तक की मजबूती देखी गई। आईईएक्स (IEX) को सीईआरसी (CERC) से लंबी अवधि के एनर्जी करार को मंजूरी दिए जाने से शेयर में 5.09% तक का उछाल देखा गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 3.86%, श्री सीमेंट 1.97%, टाटा मोटर्स 1.64% और ग्रासिम 1.48% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्ट्राइड्स फार्मा 4.26%, इक्विटास होल्डिंग्स 2.73% और मेडप्लस हेल्थ 3.73% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन 09 जून,2022)