मजबूत वैश्विक संकेतों से मंगलमय हुआ बाजार, सेंसेक्स 1277, निफ्टी 387 अंक चढ़ कर बंद

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। डाओ में 765 अंकों की तेजी देखी गई। जून के बाद इंट्राडे (कारोबारी सत्र) में सबसे बड़ा उछाल देखा गया।

 नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) में 2.2-2.6% तक की तेजी देखने को मिली। 10 साल की बांड यील्ड 3.8% से गिरकर 3.6% पर पहुंच गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में आज दिनभर खरीदारी का मौहाल देखा गया। रुपये में भी निचले स्तर से सुधार देखा गया। वहीं कंपनियों की ओर से जारी दूसरी तिमाही के बेहतर अपडेट के कारण भी बाजार की तेजी को बल मिला। बाजार में तेजी के कारण बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट भी बाजार की तेजी का एक कारक रहा। आज के कारोबार में सभी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,506 का निचला स्तर जबकि 58,100 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,117 का निचला स्तर जबकि 17,287 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,597 का निचला स्तर जबकि 39,177 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 2.25% या 1,277 अंक चढ़ कर 58,065 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 2.29% या 387 अंक चढ़ कर 17,274 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 2.84% या 1080 अंक चढ़ कर 39,110 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 5.45%, अदाणी पोर्ट्स 4.93%,बजाज फाइनेंस 4.42% और हीरो मोटोकॉर्प 3.81% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट 6.34%,एलऐंडटी फाइनेंस 6.43%, डेल्टा कॉर्प 5.96% और सेल (SAIL) 4.74% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। कैश के शेयरों में मझगांव डॉक 8.37%, एनएचपीसी (NHPC) 8.17%, वरुण बेवरेजेज 6.81% और जेके टायर 8.16% तक के उछाल के साथ बंद हुए। खबरों वाले शेयरों में एमऐंडएम फाइनेंस में दूसरी तिमाही के बेहतर अपडेट के कारण करीब 11.49% तक का शानदार उछाल देखा गया। वहीं एंजेल वन 12.35%, आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 7.80% और वेदांता 4.02% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले कुछ चुनिंदा शेयरों में पावर ग्रिड 1.11%, जीएसपीएल (GSPL) 1.76%, सुवेन फार्मा 2.44% और कंसाई नैरोलेक 1.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन 04 अक्टूबर, 2022)