24,500 का स्तर होगा अहम, इसके ऊपर तेजी तो नीचे आयेगी गिरावट : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को मानक सूचकांकों ने सकारात्मक गति जारी रखने के साथ ही निफ्टी 114 अंक, जबकि सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

क्षेत्रों में, रक्षा, ऑटो और पर्यटन सूचकांकों में 1% से ज्यादा की बढ़त आयी, जबकि कुछ बैंकिंग स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी तौर से गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार ने सीमित दायरे में गतिविधि का प्रदर्शन किया। 

यह एक बेहद अहम समय रहा है, क्योंकि बाजार ने पिछले सात दिन 24200 और 24500 के बीच खास कारोबारी दायरे में बिताये हैं। ऐसे पैटर्न अक्सर किसी भी दिशा में ट्रेंड गतिविधि की तरफ लेकर जाते हैं। अगर बाजार 24200 के नीचे बंद हुआ, तो ये 23800 के स्तर तक टूट सकता है। 

इसके विपरीत, अगर ये 24500 के ऊपर बंद होता है, तो हम इसे 25000 के स्तर की तरफ बढ़ता हुआ देख सकते हैं। ऐसे में इन स्तरों के मुताबिक सौदे करने की रणनीति होनी चाहिए। 

बैंक निफ्टी के 55700 और 54700 के स्तरों के बीच कारोबारी दायरे में रहने का अनुमान है। 

(शेयर मंथन, 06 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)