शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (India Real Estate) के शेयर में 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इस खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ रहा है। बीएसई में इंडियाबुल्स का शेयर 191.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 190.75 रुपये पर खुलने के बाद करीब 2.35 बजे 12.95 रुपये या 6.75% की भारी बढ़त के साथ 204.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)