गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को महाराष्ट्र सरकार ने सौंपा कार्य

गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को एक संयुक्त उद्यम में 493 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है।

इस संयुक्त उद्यम में गायत्री प्रोजेक्ट्स का हिस्सा 74% है। प्राप्त कार्य के तहत महाराष्ट्र में एनएच-4 के खंबाटकी घाट खंड में 10.4 किमी की लंबाई की 6 नयी लेन सुरंगों का निर्माण किया जाना है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 4.65 रुपये या 2.73% की गिरावट के साथ 165.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 30.70 अरब रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 237.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 151.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)