कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी क्षमता बढ़ने के लिए करेगी 1,150 करोड़ रुपये का निवेश

खबरों के अनुसार सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) की सहायक इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Northern Coalfields) 1,150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस निवेश के जरिये नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की योजना अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 करोड़ टन तक बढ़ाने की है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2018-19 में ही क्षमता विस्तार की है।
इस समय कोल इंडिया की केवल दो सहायक कंपनियाँ, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स और महानदी कोलफील्ड्स, ही प्रति वर्ष 10 करोड़ टन से अधिक उत्पादन कर रही हैं।
पिछले वर्ष में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स का उत्पादन 9.3 करोड़ टन रहा था।
उधर शुक्रवार को अंतिम कारोबारी आधे घंटे में हुई खरीदारी के सहारे कोल इंडिया का 1.95 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 246.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1.55 लाख करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 316.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 228.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)