वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 50% अधिक रहा।
बैंक ने 64 करोड़ रुपये की तुलना में 96 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 14% अधिक 301 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा डीसीबी बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 17% अधिक 99 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 349 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 400 करोड़ रुपये रहा।
बता दें कि बैंक ने 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान दो नयी शाखाएँ खोलीं, जिससे इसकी कुल शाखाओं की संख्या 333 हो गयी है।
डीसीबी बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.72% से घट कर 0.65% रह गया, जबकि सकल एनपीए अनुपात 1.79% के मुकाबले 1.84% रहा। तिमाही की समाप्ति पर बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 16.81% पर रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार एडवांस में उम्मीद से कम बढ़ोतरी के बावजूद बैंक का मुनाफा अच्छा रहा। साथ ही संपत्ति की गुणवत्ता लगातार बनी हुई है।
उधर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर गुरुवार को 0.40 रुपये या 0.20% की बढ़ोतरी के साथ 202.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,266.78 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 208.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 139.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)