सिप्ला (Cipla) ने किया संक्रामक विरोधी एलोरेस का अधिग्रहण

प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने संक्रामक विरोधी दवा एलोरेस (Elores) का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने इस पेटेंटेड दवा को वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) से खरीदा है, मगर सौदे से संबंधित वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है। सिप्ला को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण से ब्रांडेड भारतीय क्रिटिकल केयर क्षेत्र में कंपनी उपस्थिति मजबूत होगी।
एलोरेस एक नोवेल संयोजन है जिसका उपयोग एंटीबायोटिक प्रतिरोध ब्रेकर (एआरबी) के रूप में किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में सिप्ला का शेयर 446.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 448.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 450.80 रुपये तक चढ़ा है। करीब पौन 1 बजे कंपनी के शेयरों में 4.10 रुपये या 0.92% की वृद्धि के साथ 450.40 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,305.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 645.00 रुपये और निचला स्तर 389.55 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)