आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 5% का इजाफा

कारोबारी साल 2018-19 की दूसरी तिमाही की तुलना में 2019-20 की समान तिमाही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 5% की वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 293 करोड़ रुपये के मुकाबले 307.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी 2,571.73 करोड़ रुपये से 6.50% बढ़ कर 2,738.92 करोड़ रुपये रही, मगर सकल डायरेक्ट प्रीमियम आमदनी 16.4% की गिरावट के साथ 2,953 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के खुदरा स्वास्थ्य बीमा मुनाफे में गिरावट देखने को मिली, जबकि कॉर्पोरेट स्वास्थ्य बीमा ने मजबूत मुनाफा कमाया।
इसके अलावा कंपनी का संयुक्त अनुपात (प्रीमियम बनाम भुगतान किये गये दावे) 101.1% के मुकाबले बढ़ कर 102.6% रहा। वहीं औसत इक्विटी पर रिटर्न (आरओएई) 23.9% के मुकाबले 22% रह गया।
बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर शुक्रवार को 0.35 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 1,243.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 56,524.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,285.35 रुपये और निचला स्तर 759.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)