भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा 21% घटा

कारोबारी साल 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल के आधार पर 21% कम हो गया।

कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 887 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 704 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान भारती इन्फ्राटेल की शुद्ध आमदनी साल-दर-साल 6% की गिरावट के साथ 3,505 करोड़ रुपये रही।
सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद घोषित नतीजों के मुताबिक, इस दौरान भारती इन्फ्राटेल का कंसोलिडेटेड एबिटडा साल-दर-साल 7% की गिरावट के साथ 1,807 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 51.6% रहा। कंपनी के टावरों की संख्या तिमाही आधार पर 430 और सालाना आधार पर 3,170 बढ़ कर 95,801 हो गयी।
बीएसई में सोमवार को भारती इन्फ्राटेल का शेयर 195.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 194.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2020)