यस बैंक (Yes Bank) के मुनाफे में 60.1% की गिरावट

मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में यस बैंक (Yes Bank) के मुनाफे में साल-दर-साल 60.1% की कमी दर्ज की गयी।

कारोबारी साल 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 45.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में यस बैंक को 113.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
अप्रैल-जून तिमाही में यस बैंक की कुल आमदनी (Total Income) साल-दर-साल आधार पर 32.8% घट कर 6,106.74 करोड़ रुपये रही। कारोबारी साल 2019-20 की समान तिमाही में यस बैंक की आमदनी 9,088.80 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज का कारोबार समाप्त होने के बाद घोषित नतीजे के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (Net Interest Income) साल-दर-साल 16.3% की गिरावट के साथ 1,908 करोड़ रुपये रही, जबकि बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 51.2% घट कर 621 करोड़ रुपये दर्ज की गयी। इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही-दर-तिमारी 109 आधार अंक की बढ़ोतरी के साथ 3% रहा है।
हालाँकि यस बैंक के प्रावधान इस दौरान साल-दर-साल 39.1% की गिरावट के साथ 1,087 करोड़ रुपये के रहे हैं। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक के प्रावधान 1,784.1 करोड़ रुपये रहे थे। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए 17.3% और शुद्ध एनपीए 4.96% रहा।
यस बैंक के शेयर में गिरावट का सिलसिला आज लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। बीएसई में आज यस बैंक का शेयर 0.40 रुपये या 3.25% की गिरावट के साथ 11.90 रुपये पर रहा। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 29,815.34 करोड़ रुपये है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 98.65 रुपये और निचला स्तर 5.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2020)