मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को हुआ 249.4 करोड़ रुपये का घाटा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में घाटा सहना पड़ा है।

इस दौरान कम आमदनी और कामकाजी मोर्चे पर नुकसान की वजह से कंपनी को 249.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में मारुति सुजुकी को 1,435.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कामकाजी आय साल-दर-साल 79.2% घट कर 4,106.5 करोड़ रुपये रह गयी। वाहन बिक्री देखें तो अप्रैल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी की बिक्री साल-दर-साल 81% की कमी के साथ 76,599 रह गयी। वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कंपनी ने 4,02,594 इकाइयों की बिक्री की थी।
बीएसई में आज मारुति सुजुकी का शेयर 101.70 रुपये या 1.62% की गिरावट के साथ 6,185.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,86,854.64 करोड़ रुपये है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,755.00 रुपये और निचला स्तर 4,002.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2020)