सिंगटेल की सब्सिडियरी ने भारती एयरटेल में 1.59 फीसदी हिस्सा बेचा

सिंगापुर टेलीकॉम ने भारती एयरटेल में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। सिंगटेल ने 1.59 फीसदी हिस्सा 7,261 करोड़ रुपए में बेचा है। सिंगटेल की कंपनी सब्सिडियरी कंपनी पेस्टेल लिमिटेड ने खुले बाजार के जरिए यह हिस्सेदारी बेची है।

 यह हिस्सा भारती एयरटेल की प्रोमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम ने खरीदी है। भारती टेलीकॉम ने यह हिस्सा एनएसई पर ब्लॉक डील के जरिए(NSE) खरीदी है। आंकड़ों के मुताबिक पेस्टेल ने करीब 9.4 करोड़ शेयर बेचा है। यह कंपनी के 1.59 फीसदी के करीब है। इन शेयरों की बिक्री 772.5 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है। इस तरह पेस्टेल ने 9.4 करोड़ शेयरों की बिक्री के जरिए करीब 7261.50 करोड़ रुपए जुटाए हैं। पेस्टेल सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशन लिमिटेड (सिंगटेल)की सब्सिडियरी है। इस हिस्सा बिक्री के बाद पेस्टेल की भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 12.21 फीसदी से घटकर 10.62 फीसदी रह जाएगी। जून तिमाही अंत तक पेस्टेल की हिस्सेदारी 13.84 फीसदी थी। आपको बता दें कि भारती टेलीकॉम लिमिटेड में भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल परिवार और सिंगटेल दोनों निवेशित हैं। सितंबर महीने के शुरुआत में ही सिंगटेल ने संयुक्त तौर पर भारती एयरटेल में 1.76 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। इस हिस्सा बिक्री से कंपनी को 7,128 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं को-प्रोमोटर भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने पेस्टेल से 1.63 फीसदी हिस्सा 6,602 करोड़ रुपये में खरीदा था। मौजूदा समय में भारती टेलीकॉम के पास देश के दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी भारत एयरटेल में 35.85 फीसदी है।

(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2022)