क्वेस कॉर्प ने सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में पूरी हिस्सेदारी बेची

कंपनी ने यह हिस्सेदारी 120 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेची है। बिजनेस सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी क्वेस कॉर्प ने अपनी सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

 एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एचआर कंप्लायंस कंपनी अपराजिता कॉरपोरेट सर्विस को सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी हैइसके लिए कंपनी ने अपराजिता कॉरपोरेट सर्विस के साथ सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में हिस्सा बिक्री के लिए एक समझौता किया है। यह समझौता नकदी और डेट फ्री आधार पर किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह सौदा क्लोजिंग एडजस्टमेंट और शर्तों को पूरा करने के आधार पर पूरा किया जाएगा। क्वेस कॉर्प के कार्यकारी निदेशक और ग्रुप के मुख्य कार्यकारी निदेशक गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी ने यह फैसला कॉरपोरेट संरचना को आसान बनाने की प्रक्रिया के तहत लिया गया है। कंपनी ने सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज को अपराजिता कॉरपोरेट सर्विस के रुप में स्थायीघर मिल गया है। कंपनी ने सिम्पलायंस टेक्नोलॉजीज में 2016 से 2018 के दौरान 4.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था जिसके बदले कंपनी में 53 फीसदी की हिस्सेदारी थी। हालाकि कंपनी को हिस्सा बिक्री के बदले 120 करोड़ रुपये का एंटरप्राइज वैल्यू मिला है।

(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2022)