सोयाबीन (Soybean), जीरा (Jeera) में उतार-चढ़ाव: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2448 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2438 और उसके बाद 2426 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2467-2474 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 2939 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2925 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2910 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2950-2957 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 653.10 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 648 पर समर्थन मिलेगा और फिर 655 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 655-658 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14877 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14768 और उसके बाद 14664 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 14960-15040 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 22308 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 22080 पर समर्थन मिलेगा और फिर 21940 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 22480 और 22620 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 2624 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2602 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2586 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2642-2656 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)