सोयाबीन (Soybean), जीरा (Jeera) में उतार-चढ़ाव: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2513 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2492 और उसके बाद 2478 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2528-2542 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3036 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3022 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3006 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3056-3068 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 658 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 655.80 पर समर्थन मिलेगा और फिर 653.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 661-663.60 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14861 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14760 और उसके बाद 14688 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 14975-15060 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 22854 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 22700 पर समर्थन मिलेगा और फिर 22580 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 22980 और 23120 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 2649 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2636 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2622 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2660-2674 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2011)