जीरा (Jeera) में उतार-चढ़ाव; चना (Chana) में मजबूती: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है।

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2530 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2515 और उसके बाद 2504 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2546-2562 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3016 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3000 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2984 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3034-3048 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में यह मजबूत हो सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 647 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 644 पर समर्थन मिलेगा और फिर 641.60 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 649-651 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15005 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14900 और उसके बाद 14820 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 15180-15250 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 23158 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 23020 पर समर्थन मिलेगा और फिर 22880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 23340 और 23560 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 2644 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2628 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2612 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2668-2684 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)