सोयाबीन (Soybean) में उतार-चढ़ाव; जीरा (Jeera) में मजबूती: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है।

बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2564 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2544 और उसके बाद 2528 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2588-2606 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3023 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3007 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2988 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3038-3054 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 653.35 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 651 पर समर्थन मिलेगा और फिर 649.20 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 655-658.80 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15341 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15260 और उसके बाद 15184 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 15450-15540 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 23306 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 23150 पर समर्थन मिलेगा और फिर 23024 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 23450 और 23560 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है।। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 2672 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2652 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2637 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2682-2694 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2011)