काली मिर्च (Pepper) में उतार-चढ़ाव; जीरा (Jeera) में मजबूती: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है।

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2558.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2549 और उसके बाद 2537 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2572-2582 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3022 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3001 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2987 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3037-3048 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 668.90 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 663 पर समर्थन मिलेगा और फिर 659 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671-675 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15500 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15418 और उसके बाद 15344 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 15624-15696 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 23452 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 23335 पर समर्थन मिलेगा और फिर 23166 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 23640 और 23820 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 2638 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2612 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2594 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2646-2656 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)