मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की संभावना है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3217 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3186 और 3164 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3246 और फिर 3278 पर बाधा है। 
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज मजबूत शुरुआत के बाद इसमें कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 4143 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4114 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4080 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4188 और 4224 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) कमजोर शुरुआत के बाद मजबूत हो सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 643 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 639 और फिर 635 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 648 रुपये और 652 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14485 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14365 और उसके बाद 14280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 1 4620 रुपये पर और बाद में 14740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) भी शुरुआत में मजबूत रहेगी हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 43555 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 43280 पर समर्थन मिलेगा और फिर 43940 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 43840 और 43960 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोर रहेगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4405 रुपये था। आज इसे 4374 और उसके बाद 4344 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4428 और 4458 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)