भविष्य में जीरा और चना की कीमतों में उतार-चढ़ाव : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) के मुताबिक चना (Chana) में पिछले कुछ महीनों के दौरान बाजार भावों में व्यापक गिरावट आ चुकी है।

इसलिए अगले कुछेक दिनों में इसकी कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। हालाँकि अल्पावधि में घरेलू मांग बढ़ने से बाजार कीमतों को कुछ समर्थन मिलने के आसार है जिस वजह से कीमतों में थोड़ी बहुत घटबढ़ की स्थिति बन सकती है।
रेलिगेयर के अनुसार जीरा (Jeera) की घरेलू त्योहारी मांग में सुधार आने और आगामी दिनों में निर्यात मांग के जोर पकड़ने की संभावना के चलते इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। जीरा में भविष्य में भारी उठा-पठक की स्थिति रहेगी। 
रेलिगेयर का कहना है कि मैंथा तेल (Maitha Oil) में जब तक मंडी में नयी फसल की आवकों का जोर बना रहेगा तब तक अल्पावधि के दौरान कीमतों में नरमी की स्थिति रहने का अनुमान है।
रेलिगेयर का मानना है कि वैश्विक बाजारों में नयी फसल की आवकों का जोर बढ़ने की वजह से घरेलू मंडियों में मांग में सुधार आने के बावजूद कालीमिर्च (Pepper) की कीमतों में विशेष तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। आगामी दिनों में इसमें घट-बढ़ की स्थिति बनी रह सकती है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)