मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की संभावना है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3191 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3150 और 3122 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3212 और फिर 3254 पर बाधा है। 
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोर शुरुआत के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4135 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4104 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4072 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4174 और 4196  रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) कमजोर शुरुआत के बाद सँभल सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 646.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 642 और फिर 638.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 650.40 रुपये और 655.60 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14500 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14375 और उसके बाद 14310 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14640 रुपये पर और बाद में 14740 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) भी शुरुआत में मजबूत रहेगी हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 43800 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 43480 पर समर्थन मिलेगा और फिर 43280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 43980 और 44280 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें गिरावट के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4657 रुपये था। आज इसे 4620 और उसके बाद 4594 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4696 और 4728 रुपये पर बाधा का सामना भी करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2012)